जमीन हस्तांतरण के विरोध में न्यायालय जायेंगे ग्रामीण
जमीन हस्तांतरण के विरोध में न्यायालय जायेंगे ग्रामीण
::::विधायक ने मुखिया को केस लड़ने के लिए दिये 25 हजार रुपये. :::राज्य सरकार ने जियाडा को हेसला पंचायत की जमीन को किया है हस्तांतरित पतरातू. हेसला पंचायत की जमीन को राज्य सरकार द्वारा जियाडा को हस्तांतरित करने के विरोध में पंचायतवासियों ने न्यायालय का शरण लिया है. इस मुद्दे को लेकर आयोजित बैठक में बड़कागांव के विधायक रोशनलाल चौधरी ने पंचायत की लड़ाई को मजबूती देने के लिए पंचायत की मुखिया प्रीति झा को न्यायालय में केस लड़ने के लिए 25 हजार का आर्थिक सहयोग दिया. विधायक श्री चौधरी ने कहा कि हेसला पंचायत के लोग यहां 50-60 वर्षों से रह रहे हैं. अगर उन्हें हटाया गया, तो पंचायत का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. यहां रहने वाले लोगों के सामने रहन-सहन, भोजन, शिक्षा समेत अनेक समस्याएं उत्पन्न हो जायेंगी. उन्होंने सरकार से इस समस्या का उचित समाधान निकालने को कहा है. पंचायत की मुखिया प्रीति झा ने विधायक के सहयोग के लिए पंचायत की ओर से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस सहयोग से लड़ाई को और मजबूती मिलेगी. बैठक में ग्रामीणों ने विधायक के इस कदम का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
