विकास की नयी पहचान बनेगा कम्युनिटी सेंटर : चंद्रप्रकाश चौधरी
विकास की नयी पहचान बनेगा कम्युनिटी सेंटर : चंद्रप्रकाश चौधरी
:::सांडी गांव स्थित सरस्वती बगीचा परिसर में बना है आधुनिक कम्युनिटी सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस है सेंटर, स्थानीय लोगों ने की सराहना रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट सांडी गांव स्थित सरस्वती बगीचा परिसर में बने आधुनिक पांच मंजिला कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, मांडू विधायक तिवारी महतो, टाटा स्टील के राजेश कुमार एवं दीपक श्रीवास्तव ने किया. श्री चौधरी ने कहा कि जनता को समर्पित यह भवन विकास की नयी पहचान बनेगा. यह केवल ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं, बल्कि रजरप्पा क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक उन्नति का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि वर्षों से ग्रामीणों को आधुनिक आयोजन स्थल की आवश्यकता थी, जो आज पूरी हो गयी. भवन निर्माण से अब लोगों को शादी, बैठक, सम्मेलन या अन्य पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए दूर शहर में नहीं जाना पड़ेगा. इस अवसर पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, पूर्व विधायक सुनीता चौधरी, लंबोदर महतो, योगेश्वर महतो बाटुल, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, पार्षद धनेश्वर महतो, पार्षद जलेश्वर महतो, सीएसआर अधिकारी आशीष झा, मुखिया किशुन राम मुंडा, अमृतलाल मुंडा, ब्रह्मदेव महतो, जगदीश महतो, मुकेश सिन्हा, पीयूष चौधरी, विक्की चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी, रणंजय कुमार, शिवलाल महतो, पवन कुमार दांगी, भानूप्रकाश महतो, दिवाकर नायक, अशोक राम बेदिया मौजूद थे. कम्युनिटी सेंटर में हैं सुविधाएं : भवन की सुविधाएं लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. विवाह एवं कार्यक्रम हॉल, अतिथि कक्ष, लिफ्ट व्यवस्था, पर्याप्त पार्किंग और आधुनिक जिम सेंटर युवाओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र है. जिम की सुविधा से युवाओं में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि कम्युनिटी सेंटर आने वाले समय में रजरप्पा की पहचान बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
