चोराटांड़ की टीम ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट.
चोराटांड़ की टीम ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट.
उरीमारी. बड़कागांव प्रखंड के सेहदा गांव में झामुमो के बैनर तले चल रहे स्व शिबू सोरेन फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. इसमें चोराटांड़ की टीम ने सेहदा की टीम को 1-0 गोल से हराकर खिताब जीत लिया. मुख्य अतिथि झामुमो हजारीबाग जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया, प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार कावितरण किया. श्री बेदिया ने कहा कि बड़कागांव प्रखंड में एक भी स्टेडियम नहीं है. इससे खेलकूद की गतिविधियों में दिक्कत हो रही है. जिला प्रशासन मैदान स्टेडियम के स्थान चिह्नित करे, तो मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात का स्टेडियम बनवाने का प्रयास करूंगा. संजय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर सहयोग किया जाता रहेगा. खेलकूद के अलावा शिक्षा पर भी बच्चे ध्यान दें. मौके पर अध्यक्ष चुरामन गंझू, इंद्रदेव राम, सचिव राजेश हंसदा, संजय भुइयां, फलेंद्र गंझू, विजय सोरेन, इलियास अंसारी, बैजनाथ कुमार, विकास भोक्ता, सुरेश हंसदा, विजेंद्र हंसदा, अजय हंसदा, महेश गंझू, कैलाश गंझू, दीपक हेंब्रम, प्रदीप हेंब्रम, लखन गंझू, महालाल हेंब्रम, नरेश भोक्ता, महादेव गंझू, राजकुमार मरांडी, अनिल गंझू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
