बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मिला हवाई टिकट
लक्की किड्ज ए डॉन बॉस्को स्कूल पतरातू में बुधवार को समारोह आयोजित कर अपने क्लास में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्री नर्सरी से 10 वीं तक के 12 बच्चों के बीच स्कूल प्रबंधन ने हवाई टिकट का वितरण किया.
2बीएचयू0001-समारोह में उपस्थित विधायक व अन्य. पतरातू. लक्की किड्ज ए डॉन बॉस्को स्कूल पतरातू में बुधवार को समारोह आयोजित कर अपने क्लास में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्री नर्सरी से 10 वीं तक के 12 बच्चों के बीच स्कूल प्रबंधन ने हवाई टिकट का वितरण किया. टिकट से बच्चे रांची से दिल्ली व दिल्ली से अयोध्या का भ्रमण कर सकेंगे. टिकट का वितरण मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी ने किया. टिकट पानेवालों में अधर्व कुमार, अनन्या श्री, कपिल देव कुमार, अराध्या कुमारी, यशिका, विद्या रानी, संकल्प राज, अभिमन्यु, अंशिका, सृष्टि शर्मा, अनंत सिंह चावला, अर्पित राज शामिल हैं. जिन शिक्षकों ने भी शैक्षणिक सत्र में बेहतर प्रदर्शन किया, उन्हें भी टिकट बांटा गया. स्कूल के निदेशक गौतम साहू ने कहा कि यह अनूठा प्रयोग विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है. इससे बच्चे व शिक्षक दोनों प्रोत्साहित होंगे. मुख्य अतिथि विधायक श्री चौधरी ने कहा कि स्कूल का प्रयास प्रशंसा के योग्य है. स्कूल बच्चों को शिक्षा व संस्कार देने में कामयाब हो रहा है. मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य राजाराम प्रजापति, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मो वारिस खान, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुखदेव प्रसाद, पूर्व मुखिया वीर मोहन मुंडा, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र मुंडा, समाजसेवी दशरथ ठाकुर उपस्थित थे. समारोह को सफल बनाने में सह निदेशक श्वेता कुमारी, प्राचार्या राधा गुप्ता, स्टेफी ग्राफ, राधा कुमारी, रीता कुमारी, विवेक सिंह, रेखा सिंह, नेहा कुमारी, सृष्टि प्रिया, काजल सिंह, मनीष कुमार का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
