सज-धज कर कर तैयार है घाट, भगवान सूर्य को आज अर्घ देंगे छठव्रती

सज-धज कर कर तैयार है घाट, भगवान सूर्य को आज अर्घ देंगे छठव्रती

By SAROJ TIWARY | October 26, 2025 9:40 PM

::::देर रात तक खरना का प्रसाद ग्रहण करते नजर आये श्रद्धालु ::::सड़क से घाट तक की गयी है विद्यूत-साज सज्जा, आकर्षित कर रहे हैं तोरण द्वार प्रतिनिधि, रामगढ़ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ की धूम है. रविवार को लोगों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. छठव्रतियों के घरों में तैयार खीर का प्रसाद व गेहूं की रोटी सबसे पहले छठव्रतियों ने संध्या बेला में ग्रहण किया. इसके बाद छठव्रतियों का निर्जला उपवास शुरू हो गया. छठव्रतियों के प्रसाद ग्रहण करने के बाद परिवार के अन्य सदस्य, कुटुंब व जाननेवाले लोगों ने भी घरों में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया. वहीं, रामगढ़ में बनाये गये अलग-अलग छठ घाट सज-धज कर तैयार हैं. मुख्य दो छठ घाट बिजुलिया तालाब व दामोदर नद छठ घाट पर विशेष तैयारी की गयी है. अन्य जलाशयों में भी छठव्रती छठ महापर्व पर अर्घ देंगे. जिला प्रशासन, नगर परिषद, जिला पुलिस, छठ महासमिति के सदस्य सहित स्वयंसेवी संस्था, सामाजिक संस्थाओं द्वारा महापर्व के सफल आयोजन के लिए तैयारी में जुटे हैं. सभी छठ घाटों तक आने -जाने के लिए विशेष तैयारी की गयी है. आयोजन समिति ने सड़कों पर आवश्यकतानुसार मिट्टी व मोरम बिछाया है. विद्यूत-साज सज्जा भी की गयी है. रामगढ़ व नयीसराय में छठ घाट बनाये गये हैं. रामगढ़ के गांधी चौक से दामोदर छठ घाट तक विशेष रूप से सजाया गया है. इस रास्ते में 10 तोरणद्वार बनाये गये हैं. इसमें आकर्षक साज-सज्जा की गयी है. छठव्रतियों के घाट तक जाने के लिए कालीन बिछायी गयी है. घाटों पर की गयी है विशेष तैयारी : दामोदर नद छठ घाट व बिजुलिया में छठव्रतियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है. जिला मत्स्य पदाधिकारी डॉ अरूप चौधरी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर विभाग ने बिजुलिया तालाब व रामगढ़ दामोदर छठ घाट में दो-दो नाव की व्यवस्था की गयी है. लाइफ जैकेट व तैराक की व्यवस्था है. दामोदर छठ घाट में छठव्रतियों के लिए बांस की घेराबंदी की गयी है. इधर, प्रशासन ने सभी को गहरे पानी में जाने से बचने की सलाह दी गयी है. समिति के वॉलेटियर को इस कार्य के लिए विशेष रूप से जागरूक किया गया है. लोगों को गहरे पानी में उतरने से बचने के लिए जागरूक किया गया है. जिला पुलिस के पदाधिकारी, जवान व मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. दामोदर नद पर बनाया गया है मंच : दामोदर नद पर मंच बनाया गया है. इस मंच से घाट पर आनेवाले लोगों की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है. खोया-पाया मंच पर लोग बच्चों के बिछड़ने की सूचना दे सकते हैं. सीसीटीवी लगाया गया है. महासमिति के अध्यक्ष सतीश गुप्ता व महासचिव मुकेश सिंह ने बताया कि रामगढ़ में पहली बार ड्रोन से छठ व्रतियों पर पुष्प की वर्षा होगी. बिजुलिया तालाब तक पहुंचने के लिए बिजुलिया दुर्गा मंडप से विद्यूत साज -सज्जा की गयी है. बिजुलिया छठ कमेटी के अध्यक्ष निक्कू सिंह ने बताया कि स्वच्छता व पवित्रता के साथ छठ पर्व के आयोजन के लिए कमेटी तत्पर है. इस कार्य में जिला प्रशासन व पुलिस का सहयोग लगातार मिल रहा है. फलों की हुई खरीदारी : रविवार को शहर में केला, सेब, संतरा सहित अन्य फलों की काफी बिक्री हुई. इस दौरान लोग दो पहिया वाहन पर ईख लेकर जाते देखे गये. अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया जायेगा अर्घ : सोमवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ छठव्रतियों द्वारा दिया जायेगा. इसके बाद परिवार के लोग अर्घ देंगे. सभी छठव्रती अपने-अपने नजदीकी छठ घाटों पर जाकर सूर्य की उपासना करते हुए अर्घ देंगे. मंगलवार सुबह सूर्य को अर्घ देने के साथ महापर्व का समापन होगा. छठ महापर्व भारतीय सनातन परंपरा का जीवंत स्वरूप है. पुलिस के जवानों ने बिजुलिया तालाब छठ घाट की सफाई की : बिजुलिया छठ घाट पर बनाये गये स्थायी घाटों पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में सफाई अभियान को अंतिम रूप दिया गया. पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने पहले घाटों की सफाई की. इसके बाद पानी से घाटों की धुलाई की. मौके पर रामगढ़ इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, सार्जेंट मेजर मंटू यादव, एसआइ दीपक रजक, बीरबल हेंब्रम, सुरेश उरांव, संजय दुबे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है