छठ पूजा को लेकर गोला बाजार में रौनक, लोगों ने की खरीदारी
छठ पूजा को लेकर गोला बाजार में रौनक, लोगों ने की खरीदारी
गोला. छठ पूजा को लेकर गोला प्रखंड क्षेत्र में उत्साह है. शनिवार को गोला डेली मार्केट में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने छठ पूजा में उपयोग होने वाले फल, सूप-दउरा, केले, नारियल, मिठाई, पूजा सामग्री और कपड़ों की खरीदारी की. दुकानदारों के चेहरे पर भी रौनक देखने को मिली. इस बार बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक रही. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार गोला क्षेत्र में पिछले साल की तुलना में अधिक परिवार छठ व्रत कर रहे हैं. इससे बाजार में ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई है. दोपहर से लेकर देर शाम तक मार्केट में भीड़ रही. फल विक्रेताओं और सूप-दउरा बेचने वालों के स्टॉल पर खरीदारों की लंबी कतार लगी रही. डीवीसी चौक और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की अधिक आवाजाही से सड़क पर जाम की स्थिति रही. इसके बावजूद लोगों के चेहरे पर छठ पर्व की खुशी और भक्ति का उत्साह झलकता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
