नहाय-खाय से शुरू हुआ छठ महापर्व, आज खरना, बाजारों में पूजन सामग्री व फलों की रौनक

नहाय-खाय से शुरू हुआ छठ महापर्व, आज खरना, बाजारों में पूजन सामग्री व फलों की रौनक

By SAROJ TIWARY | October 25, 2025 10:43 PM

क्षेत्र में छठ गीत बजना शुरू, परिवार के लोग फलों व अन्य सामान की खरीदारी में लगे प्रतिनिधि, रामगढ़ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार को नहाय -खाय के साथ शुरू हुआ. अनुष्ठान के पहले दिन शनिवार को छठव्रतियों ने स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घ दिया. इसके बाद अरवा चावल, चना दाल व कद्दू की सब्जी का प्रसाद ग्रहण कर व्रत शुरू किया. गेहूं को गंगाजल से धाे कर धूप में सुखाया गया. इस दौरान, इसका विशेष ध्यान रखा गया. छठव्रतियों ने परंपरागत छठ गीत परिवार के लोगों के साथ गाया. सभी छठव्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. महापर्व छठ के दूसरे दिन 26 अक्तूबर को दिन भर उपवास रख कर शाम में खरना का प्रसाद छठव्रती ग्रहण करेंगे. इस प्रसाद में गन्ने का रस, गुड़ व दूध से बने पदार्थ शामिल होंगे. खरना की तैयारी सभी छठव्रतियों के परिवार में की जा रही है. चारों ओर छठ पर्व को लेकर हलचल है. छठव्रती पूरी निष्ठा के साथ इसकी तैयारी में लगे हैं. परिवार के लोग फलों व अन्य सामान की खरीदारी कर रहे हैं. छठ के लिए फलों व पूजन सामग्री से सजा बाजार : छठ पर्व को लेकर फलों और पूजन सामग्री का बाजार सज गया है. तरह-तरह के फलों को दुकानों में सजा कर रखा गया है. दुकानदार राजेश साव ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर हर प्रकार के फलों का संग्रह दुकान में रखा गया है. इसमें सेव, संतरा, केला, बेर, मालटा, रामफल, संतरा, अनार, आम, पानी फल आदि शामिल हैं. बाजार में संतरा 100 से 120 रुपये, सेब 100 से 320 रुपये किलो, बेर 120 रुपये किलो, केला 400 से सात सौ रुपये कांदी, मालटा 200 से 220 रुपये किलो, लाल अंगूर 450 से 500 रुपये किलो, आम 400 रुपये किलो, सीता फल 250 से 320 रुपये किलो, संतरा 100 रुपये किलो, अनार 180 से 220 रुपये किलो, पानी फल सौ रुपये किलो खुदरा के रूप में बेचे जा रहे हैं. दुकानदारों ने छठ पर्व को लेकर शुद्धता का विशेष ध्यान रखा है. सड़क के किनारे बिक रही है पूजन सामग्री : छठ पूजा को लेकर सड़क किनारे दुकानदारों ने दुकान लगा दी है. इसमें सिंदूर, नारियल फल, मेवा, छोटी इलायची, बड़ी इलायची, जायफल, मूली, गाजर, बादाम, अरघा, हवन सामग्री, घी, गंगा जल, पूजा सामग्री की बिक्री की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है