चार लेबर कोड को वापस ले और पुराने श्रम कानूनों को लागू करें

चार लेबर कोड को वापस ले और पुराने श्रम कानूनों को लागू करें

By SAROJ TIWARY | November 26, 2025 11:54 PM

गिद्दी. चार लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियन की संयुक्त मोर्चा ने बुधवार को गिद्दी सी में पीट मीटिंग की. इसकी अध्यक्षता जन्मेजय सिंह ने की. मौके पर मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री, धनेश्वर तुरी, अरुण कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह ने अपनी-अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये चार लेबर कोड मजदूरों के हित में नहीं है, बल्कि यह श्रमिक अधिकारों को सीमित करने वाला गुलामी का दस्तावेज है. वक्ताओं ने सरकार से चार लेबर कोड को वापस लेने तथा पुराने श्रम कानूनों को पुन: लागू करने की मांग की है. पीट मीटिंग में सतीश कुमार, लखनलाल महतो, जवाहर यादव, सियाराम साह, विनोद सिंह, अशोक करमाली, साबिर अंसारी, कृष्णा सिंह, प्रेमजीत, राजेंद्र मुंडा उपस्थित थे. उधर, संयुक्त मोर्चा ने गिद्दी चौक में बुधवार को चार लेबर कोड की प्रतियां जलायी और विरोध जताया. मौके पर मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री, धनेश्वर तुरी, अरुण कुमार सिंह, जन्मेजय सिंह, सतीश कुमार, महादेव मांझी, कुंवरलाल, शंभु कुमार, रासो सिंह, चंदन सिंह, साबिर अंसारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है