वेस्ट बोकारो वॉलीबॉल की टीम को चैंपियनशिप का खिताब
वेस्ट बोकारो वॉलीबॉल की टीम को चैंपियनशिप का खिताब
घाटोटांड़. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इंटर डिवीजन वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन की वॉलीबॉल टीम ने टीएसएम मीरामंडली डिवीजन को 3-1 से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया. वेस्ट बोकारो की टीम ने टीएसएम को 3-1 से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट बगीचा सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की. वेस्ट बोकारो की सफलता पर महाप्रबंधक संजय रजोरिया ने खिलाड़ियों को बधाई दी. दीपक श्रीवास्तव, मोहन महतो, डॉ योगेंद्र सिंह, अमरेश झा, नाविद्र दास ने उत्कृष्ट खेल की सराहना की. वेस्ट बोकारो टीम में दुखिया मांझी, इरशाद आलम, मंजीत कुमार सिंह, धीरज कुमार, आदित्य कुमार, आयुष उत्कर्ष, दीपेश कुमार साहू, अजय गोराई, खुर्शीद आलम, रामानुज सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
