झारखंड चेंबर के चुनाव पर रामगढ़ चेंबर ने किया विचार-विमर्श
झारखंड चेंबर के चुनाव पर रामगढ़ चेंबर ने किया विचार-विमर्श
:::अध्यक्ष पद के दावेदार तुलसी मेहता ने रामगढ़ के मतदाताओं से मतदान देने की अपील की. 21 सितंबर को झारखंड चेंबर का होगा चुनाव रामगढ़. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी व सह कमेटी के सदस्यों की बैठक रविवार को सिद्धि-विनायक बैंक्वेट हॉल में हुई. बैठक की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष मंजीत साहनी ने की. चेंबर अध्यक्ष मंजीत साहनी ने बैठक में झारखंड चेंबर चुनाव पर चर्चा की. चेंबर सचिव मनोज चतुर्वेदी ने आय-व्यय की जानकारी दी. चेंबर उपाध्यक्ष अमरेश गणक ने अतिथियों एवं सदस्यों के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि रांची स्थित स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल में 21 सितंबर को झारखंड चेंबर का चुनाव होना है. इसमें रामगढ़ चेंबर की भूमिका पर चर्चा की गयी. तुलसी मेहता गुट के प्रत्याशियों ने रामगढ़ के व्यापारी मतदाताओं को अपने पक्ष में मत देने की अपील की. अध्यक्ष पद के दावेदार तुलसी मेहता ने रामगढ़ के मतदाताओं से कहा कि इस चुनाव में व्यवसायिक विकास, पारदर्शिता और व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमारी टीम मैदान में उतरी है. संचालन चेंबर सचिव मनोज चतुर्वेदी ने किया. बैठक में दिनेश पोद्दार, इंद्रपाल सिंह सैनी, आनंद अग्रवाल, प्रदीप कुमार सिंह, राजू चतुर्वेदी, मंजीत सिंह, अनूप कुमार सिंह, जितेंद्र प्रसाद डब्लू, पंकज प्रसाद तिवारी, विनय कुमार अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, रवींद्र साहू, विनय कुमार सिंह, राहुल जैन, अभिजीत सिंह, बिधान चंद्र सिंह, अरुण बगड़िया, रणंजय कुमार, अशोक जैन, गोविंद लाल अग्रवाल, रमन मेहरा, परमजीत सिंह कालरा, तेजिंदर सिंह सोनी, सुरेश चंद्र बासुदेव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
