बंद पत्थर खदान में डूबने से जेसीबी चालक की मौत
बंद पत्थर खदान में डूबने से जेसीबी चालक की मौत
भदानीनगर. पाली गांव स्थित बंद पत्थर खदान पोखरिया में डूबने से स्थानीय निवासी जेसीबी चालक बिरजू बेदिया (36) की मौत हो गयी. वह कलशु बेदिया का पुत्र था. घटना बुधवार की है. उसका शव गुरुवार को झग्गर डाल कर निकाला गया. सूचना मिलने पर परिजन व सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये. खदान संचालक रोहन राम बेदिया समेत आसपास पत्थर खदान चलाने वाले रामकृष्ण सिंह व दिलीप दांगी से मुआवजा देने की मांग करते हुए धरना पर बैठ गये. ग्रामीण 10 लाख रुपये मुआवजा व मृतक के परिजन को चार हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की मांग कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों व खदान संचालकों के बीच वार्ता हुई. वार्ता में खदान संचालक पांच लाख रुपये मुआवजा देने को तैयार हुए, लेकिन ग्रामीण कम से कम सात लाख रुपये की मांग पर अड़े हुए थे. देर शाम तक वार्ता जारी थी. शव घटनास्थल पर पड़ा था. वह घर क इकलौता कमाऊ सदस्य था. नहाने के दौरान हुआ हादसा : बताया गया कि रोहन राम की खदान का लीज एक सप्ताह पहले समाप्त हो चुका है. बरसात के कारण उसमें पानी भरा हुआ था. बिरजू बुधवार को उसमें नहाने गया हुआ था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. शाम को घटना की जानकारी ग्रामीणों व परिजनों को हुई, लेकिन अंधेरे के कारण शव नहीं निकाला जा सका था. गुरुवार की सुबह शव निकाला गया. बिरजू रामकृष्ण सिंह का जेसीबी चलाता था. कुछ दिन से वह छुट्टी पर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
