अरगड्डा में जमी हवा की सरसराहट का लोकार्पण

अरगड्डा में जमी हवा की सरसराहट का लोकार्पण

By SAROJ TIWARY | August 14, 2025 10:39 PM

गिद्दी. अरगड्डा के होम्योपैथी चिकित्सक व लेखक रामचंद्र असित की नवीनतम पुस्तक जमी हवा की सरसराहट का लोकार्पण गुरुवार को अरगड्डा में किया गया. स्वतंत्र प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड नयी दिल्ली से प्रकाशित यह पुस्तक 15 कहानियों का संग्रह है. स्वतंत्र प्रकाशन के संस्थापक सुशील स्वतंत्र ने कहा कि कोलियरी की कालिमा के बीच मानवीय भावनाओं का संसार बसता है. लेखन ने अपनी कहानियों में इन्हीं किरदारों को जीवंत किया है. बलराम सिंह ने कहा कि असित जी की कहानियों के पात्र हमारे आसपास के लोग हैं. लेखक रामचंद्र असित ने कहा कि अपनी कर्मभूमि अरगड्डा में पुस्तक का लोकार्पण होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. आयोजन समिति के प्रभारी राजू विश्वकर्मा ने बताया कि यह कहानियां कोयलांचल के समाज का सजीव दस्तावेज हैं. प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश पांडेय, आदित्य नारायण त्रिपाठी, सरोज झा, राज रामगढ़िया ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं. इसकी अध्यक्षता रचनाकार बलराम सिंह ने की. संचालन स्वतंत्र प्रकाशन के संस्थापक सुशील स्वतंत्र ने किया. इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमार सिंह, हराधन कर्मकार, मेघनाथ महतो, पंकज कुमार सिंह, डॉ राजेश कुमार, संजय कुमार झा, संजय, संजय प्रसाद बोस उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है