सूर्य हांसदा एनकाउंटर मामले में भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन
सूर्य हांसदा एनकाउंटर मामले में भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन
:::प्रदेश में सरकार के प्रति नाराजगी है : राकेश रामगढ़. भाजपा कैंट मंडल व ग्रामीण मंडल ने गुरुवार को सूर्य हांसदा एनकाउंटर के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व कैंट मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव व संजय शाह के नेतृत्व में किया गया. मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि झारखंड सरकार मनमानी कर रही है. पूरे प्रदेश में सरकार के प्रति नाराजगी है. आदिवासी परिवार को एनकाउंटर में मार कर उसके घर वाले के साथ अन्याय किया गया है. उन्होंने सीबीआइ से इसकी जांच कराने की मांग की. जिला उपाध्यक्ष बलराम महतो ने झारखंड सरकार की आलोचना की. बाद में बीडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया. संचालन कैंट मंडल के महामंत्री ऋषिकेश सिंह व धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव ने किया. मौके पर राजीव रंजन प्रसाद, इला रानी पाठक, उमेश प्रसाद, शीतल सिंह, शिवकुमार महतो, संतोष कुमार साहू, सुशांत कुमार, विनोद गोप, बृजेश पाठक, मिथिलेश मंडल, अभिषेक चौधरी, विनोद मिश्रा, रॉबिन गुप्ता, राजशेखर सिंह, धनंजय कुमार, तरुण साहू, त्रिभुवन यादव, राजेश ठाकुर, अरविंद सिंह, दिनेश प्रसाद, रवि गुप्ता, संजय गुप्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
