धान अधिप्राप्ति के बाद राशि का भुगतान समय पर करें : डीसी

धान अधिप्राप्ति के बाद राशि का भुगतान समय पर करें : डीसी

By SAROJ TIWARY | November 29, 2025 11:05 PM

रामगढ़. जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों से संबंधित जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक शनिवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में उपायुक्त ने पिछले बैठक में दिये गये निर्देश के तहत किये गये कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने धान अधिप्राप्ति के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. इसके लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा. उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति के बाद राशि भुगतान को समय पर सुनिश्चित करने काे कहा. उपायुक्त ने खरीफ विपणन 2025-26 धान अधिप्राप्ति योजना के अंतर्गत पैक्स चयन से संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिया. बैठक में डीडीसी आशीष अग्रवाल, उपसमाहर्ता कुमारी गीतांजलि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है