..युवाओं ने रोजगार के लिए बनाया भारतीय नौजवान सेना संस्था
भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र के युवाओं की बैठक सोमवार को मयूर स्टेडियम रिवर साइड में हुई
17बीएचयू0001में बैठक में उपस्थित लोग भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र के युवाओं की बैठक सोमवार को मयूर स्टेडियम रिवर साइड में हुई. अध्यक्षता मुखिया ब्यास पांडेय ने की. बैठक में युवाओं की बेरोजगारी व पलायन पर चर्चा हुई. रोजगार जैसी समस्या के समाधान के लिए आपसी सामंजस्य बनाकर रहने का निर्णय हुआ. सर्वसम्मति से भारतीय नौजवान सेना नामक संगठन का गठन किया गया. इसमें 21 सदस्यीय कोर कमेटी बनायी गयी. कमेटी में अध्यक्ष विश्वरंजन सिन्हा, संरक्षक मुखिया ब्यास पांडेय, मुखिया अजय पासवान, मुखिया गुलाबो देवी, मुखिया रामनारायण कुमार, राजन सिंह, सचिव रौशन नायक, कोषाध्यक्ष इमरोज खान, सह कोषाध्यक्ष छोटू यादव, विजय कुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, विश्वनाथ भुइया, दिलीप महतो, अनुपम आनंद, सह सचिव सोनू गुप्ता, हिमांशु श्रीवास्तव, आयुष सिंह, रवि गुप्ता, दिनेश्वर ठाकुर, मीडिया प्रभारी विक्की सरकार, संगठन मंत्री राज नायक, विशाल कुमार चुने गये. बैठक में रोजगार के लिए आंदोलन करने, एक दिसंबर से सदस्यता अभियान चलाने, एक साल में 10 हजार सदस्य से अधिक सदस्य बनाने का निर्णय हुआ. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. रोजगार के नाम पर युवाओं को सिर्फ बरगलाया जा रहा है. भारतीय नौजवान सेना का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ना है. बैठक में अभय कुमार, शिवम कुमार करमाली, रोहित मुंडा, सुनील कुमार प्रजापति, सुनील चौधरी, नवाब अंसारी, मुकेश खरवार, अमित कुमार, सूरज भुइयां, बबलू कुमार, प्रियांशु पंडित, अमित नायक, मनीष कुमार, राहुल कुमार, बिट्टू सिंह, छोटू कुमार, कुणाल कुमार, शाहबाज आलम, नवप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
