छेड़खानी का विरोध करने पर बढ़ा विवाद, युवकों ने कार का पीछा कर की गोलीबारी
छेड़खानी का विरोध करने पर बढ़ा विवाद, युवकों ने कार का पीछा कर की गोलीबारी
::::गोली कार की पहली सीट के बगल की मिरर के नीचे लगी, कार में बैठे लोग बाल-बाल बचे. :::पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर युवकों की तलाश शुरू की ::: रामगढ़ बस स्टैंड के समीप एक युवक की पहचान पर पुलिस ने इलाके में बढ़ायी पेट्रोलिंग. रामगढ़. रामगढ़ शहर के फोरलेन स्थित लाइन होटल में नाश्ता कर रहे भुरकुंडा रिवर साइड की युवती के साथ होटल में मौजूद युवकों ने छेड़खानी की. युवती ने इसका विरोध किया, तो युवती के साथ चार लोग और होटल में मौजूद युवकों के बीच विवाद बढ़ गया. होटल संचालक ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों के लोगों को समझा कर होटल से भेज दिया. इसके बाद युवती होटल से निकल गयी. वह अपने मित्रों के साथ फोरलेन की ओर अपनी कार से पटेल चौक के समीप पहुंची. इसी बीच, पीछे से स्कूटी से दो युवकों ने कार का पीछा कर रुकवाया. पटेल चौक के समीप इनलोगों के बीच बहस हुई. इसके बाद स्कूटी सवार युवकों ने कार में गोलीबारी की. इसके बाद वह लोग फरार हो गये. गोली कार की पहली सीट के बगल की मिरर के नीचे लगी. इससे कार में बैठे लोग बाल-बाल बच गये. यह घटना तीन सितंबर की अहले सुबह लगभग चार- पांच बजे की है. गोलीबारी के बाद सभी लोग पास के लाइन होटल गये. यहां लोगों ने होटल संचालक से छेड़खानी व विवाद में शामिल लोगों का सीसीटीवी फुटेज मांगा. होटल संचालक ने कहा कि पुलिस को फुटेज दिया जायेगा. इस पर विवाद बढ़ गया. इसी बीच, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद पुलिस बल के साथ होटल पहुंचे. विवाद की जानकारी ली. जिस कार में गोलीबारी हुई थी, उसे और युवती सहित पांच लोगों को रामगढ़ थाना भेज दिया. पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर वहां मौजूद अन्य युवकों की तलाश शुरू की. रामगढ़ बस स्टैंड के समीप एक युवक की पहचान पर पुलिस ने उस इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. पुलिस कर रही है छापामारी : रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय के अनुसार, कार में सवार दो युवकों की पहचान भुरकुंडा रिवर साइड के अमर व शिवम के रूप में की गयी है. अन्य तीन युवतियों भी भुरकुंडा की बतायी जा रही हैं. सूचना की सत्यता के लिए पुलिस टीम रिवर साइड, भुरकुंडा गयी है. कार में सवार लोग किस उद्देश्य से कहां जा रहे थे, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस गोली चलाने वाले युवक व स्कूटी की बरामदगी के लिए छापामारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
