मोहल्ले में गंदे पानी बहाने के विरोध में प्रदर्शन

मोहल्ले में गंदे पानी बहाने के विरोध में प्रदर्शन

By SAROJ TIWARY | November 30, 2025 10:42 PM

कुजू. करमा दक्षिणी पंचायत के अंसारी मोहल्ले में गंदे पानी के बहाव की समस्या को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीण सड़क के बीच बैठ कर घंटों प्रदर्शन करते रहे. इसमें पंचायत के मुखिया खागेश्वर महतो भी शामिल हुए. ग्रामीणों व मुखिया ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, मांडू को फोन कर गंदे पानी से हो रही परेशानी से तत्काल राहत दिलाने की मांग की. मुखिया ने कहा कि अंसारी मोहल्ला में लंबे समय से गंदा पानी बह रहा है. इससे लोगों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. यदि पानी निकासी के लिए नाली निर्माण या रोकथाम के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किया गया, तो ग्रामीण आंदोलन करने को विवश होंगे. अधिकारियों ने पंचायत सचिव नीलकमल द्विवेदी को प्रदर्शन स्थल पर भेजा. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि एक दिसंबर को अधिकारियों की मौजूदगी में जमीन की मापी करायी जायेगी. इसके आधार पर समस्या के समाधान की दिशा में पहल की जायेगी. आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया. विरोध प्रदर्शन में मुखिया खगेश्वर महतो, अजीत प्रसाद, अयोध्या महतो, बबीता देवी, ओमप्रकाश, योगेश महतो, प्रदीप शर्मा, रामबचन साव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है