नोटिस चिपकाने पहुंचे सुरक्षाकर्मियों को झेलना पड़ा विरोध
नोटिस चिपकाने पहुंचे सुरक्षाकर्मियों को झेलना पड़ा विरोध
गिद्दी. सुरक्षाकर्मियों की टीम शनिवार को सिरका चानक बस्ती में 33 घरों में नोटिस चिपकाने पहुंची, लेकिन उन्हें ग्रामीणों से विरोध का सामना करना पड़ा. इसके कारण सुरक्षाकर्मियों को नोटिस चिपकाये बिना लौटना पड़ा. सुरक्षाकर्मियों की टीम दोपहर 12.30 बजे के आस-पास सिरका चानक बस्ती नोटिस चिपकाने पहुंची. ग्रामीणों ने उनका विरोध किया. ग्रामीण प्रबंधन से मुआवजा व पुनर्वास की मांग कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने परियोजना में ब्लास्टिंग का भी विरोध जताया. प्रबंधन का कहना है कि सिरका चानक बस्ती के लोगों को मकान हटाने के लिए कंपनी द्वारा मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है. आरआर पॉलिसी का लाभ उन्हें दिया गया है. प्रबंधन ने सिरका चानक बस्ती के लोगों को चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के अंदर अपना मकान हटाकर जमीन को खाली कर दे. नहीं तो, कंपनी के नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान में रामगढ़ पुलिस व सुरक्षा पदाधिकारी उमेश रविदास, जितेंद्र कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
