जिला क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
जिला क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
By SAROJ TIWARY |
November 30, 2025 10:50 PM
...
रजरप्पा. रामगढ़ जिला क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता रविवार को रजरप्पा स्थित डीएवी ग्राउंड में हुई. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीडी सिंह, कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन, जिला ओलिंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पीसी राम, अंकित सिंह एवं अंकित अग्रवाल ने किया. प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने 10 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लिया. यह डीएवी ग्राउंड से शुरू होकर रजरप्पा मंदिर जाकर खत्म हुई. विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि चयनित खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. इसका आयोजन सात दिसंबर को महुआटांड़, लातेहार में होना है. खिलाड़ी छह दिसंबर को रामगढ़ से रवाना होंगे. अतिथियों ने चयनित टीम को शुभकामना देते हुए उम्मीद जतायी कि खिलाड़ी राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में जय विजय, नवीन कुमार, सूरज कुमार, महावीर महतो, हीरालाल महतो, कंचन कुमार, कवि मुंडा, कृष्णा कुमार, अजय महतो, संतोषी कुमारी और मोनिका कुमारी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है