भुरकुंडा थाना पहुंचा मंदिर में पूजा करने से रोकने का विवाद

भुरकुंडा थाना पहुंचा मंदिर में पूजा करने से रोकने का विवाद

By SAROJ TIWARY | September 2, 2025 11:11 PM

भुरकुंडा. दुंदूवा शिवनगर कॉलोनी स्थित सार्वजनिक मंदिर में पूजा करने से रोकने का विवाद मंगलवार शाम को भुरकुंडा थाना पहुंचा. करीब 60 लोगों ने थाने को दिए संयुक्त आवेदन में आरोप लगाया है कि स्थानीय निवासी राजन यादव, विक्की एंथोनी, प्रीति कुमारी, सपना एंथोनी व मंदिर के पुजारी सुभाष पांडेय ने छोटी जाति का कहकर मंदिर में पूजा करने से रोक दिया है. राजन, विक्की, प्रीति व सपना ने जातिसूचक गालियां देते हुए अभद्र व्यवहार किया. आवेदन में पार्वती देवी, कलावती देवी, सानू देवी, रेशमी देवी, उषा देवी, फूलमनी देवी, मंदिर के कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार, अध्यक्ष अविनाश कुमार ने हस्ताक्षर किया है. इस मामले में पुजारी सुभाष पांडेय ने आवेदन देकर उनके व पार्वती देवी पर लगाये गये आरोपों को निराधार बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. पुजारी श्री पांडेय ने बताया है कि अप्रैल में यज्ञ हुआ था. इसमें हुए आय-व्यय को लेकर उक्त लोगों द्वारा अक्सर विवाद खड़ा किया जाता है. इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है