नृत्य व गीतों के साथ होसिर व चैनपुर में मना बरद खूंटा पर्व

नृत्य व गीतों के साथ होसिर व चैनपुर में मना बरद खूंटा पर्व

By SAROJ TIWARY | October 22, 2025 10:46 PM

गिद्दी. होसिर व चैनपुर गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने बरद खूंटा पर्व मनाया. ग्रामीणों ने अपने-अपने मवेशियों को नहला कर सजाया और खूंटा स्थल पर पूजा-अर्चना की. होसिर में मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुखिया लक्ष्मी देवी व पंसस गणेश महतो ने किया. ग्रामीणों ने ढोल-मांदर की थाप पर पारंपरिक नृत्य व गीतों का आयोजन किया. बैलों को नचाया. मुखिया लक्ष्मी देवी, पंसस गणेश महतो, रीमा कुमारी ने बताया कि यह पर्व खेतीहर जीवन का प्रतीक है. बरद खूंटा के माध्यम से किसान जीविका देने वाले पशुधन के प्रति सम्मान व आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने इस पारंपरिक पर्व को समाज की एकता, सहयोग व परंपरा से जोड़ने वाला बताया. इस अवसर पर होसिर में कुमेश्वर महतो, पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार महतो, रविकुमार महतो, महावीर महतो, कामेश्वर महतो, दिनेश्वर महतो, केतर मुंडा, दिलीप महतो, बालेश्वर महतो, हीरालाल महतो, बासुदेव चौधरी, संजय, मदन, वकील महतो, श्रीनाथ महतो, मधुसूदन महतो, भीम महतो, सुरेश महतो, चैनपुर में कमलनाथ गंझु, नंदकुमार महतो, सुरेश महतो, मधु महतो, दशरथ महतो, संतोष महतो, भुवनेश्वर महतो, मनोज कुमार महतो, रामेश्वर महतो, महादेव महतो, तिलेश्वर पटेल, लालदेव, किशोरचंद पटेल, विशेश्वर महतो, राजू, सुखलाल, गणेश उपस्थित थे. उधर, हेसालौंग सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में बरद खूंटा पर्व मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है