::::छह सितंबर से क्रशर बंद करने का हुआ निर्णय

::::छह सितंबर से क्रशर बंद करने का हुआ निर्णय

By SAROJ TIWARY | September 3, 2025 11:24 PM

कुजू. सीसीएल कुजू क्षेत्र की तोपा परियोजना अंतर्गत दूधमटिया, बनवार और मंगरदाहा गांव के ग्रामीणों ने रैयत विस्थापित प्रभावित मोर्चा के तोपा कार्यालय में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता पंसस प्रतिनिधि निर्मल करमाली ने की. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों ने अपनी जमीन सीसीएल को दिया है, लेकिन यहां बाहरी कंपनी शशि इंजीनियर कंपनी की क्रशर मशीन का संचालन कर रही है. ग्रामीणों ने कंपनी को कई बार स्थानीय बेरोजगार लोगों को मुंशी के पद पर बहाल करने के लिए आवेदन भी दिया, लेकिन कंपनी और प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि पांच सितंबर तक सकारात्मक पहल नहीं करने पर छह सितंबर से सीसीएल में चल रही क्रशर मशीन को बंद कर दिया जायेगा. ग्रामीणों ने इसकी लिखित सूचना महाप्रबंधक, परियोजना प्रबंधक, कुजू ओपी पुलिस को दी है. बैठक में जफरूल अंसारी, निर्मल करमाली, सुरेश करमाली, शमशेर अंसारी, मुमताज अंसारी, एतो बास्के, प्रदीप करमाली, हैदर अंसारी, अब्दुल अंसारी, संतोष कुमार, संदीप कुमार, सोहराय बसके, प्रकाश गंझू, महेंद्र रविदास उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है