गोला में बाइक ने बच्ची को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत
गोला में बाइक ने बच्ची को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत
By SAROJ TIWARY |
October 10, 2025 10:20 PM
::::दादी के साथ घर की ओर जा रही थी साक्षी, बड़की कोइया तालाब के पास हुई दुर्घटना
...
गोला. थाना क्षेत्र के बड़की कोइया तालाब के पास शुक्रवार सुबह करीब सात बजे सड़क हादसे में छह वर्षीय बच्ची साक्षी कुमारी की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गोला प्रखंड के बड़की कोइया निवासी भीम महतो की पुत्री के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, गांव के सरजू महतो अपनी बाइक ( जेएच24एन-5842) से घर बड़की कोइया लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अपनी दादी के साथ घर (बड़की कोइया) की ओर जा रही साक्षी को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. बच्ची सड़क पर ही गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने बच्ची को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में बाइक सवार सरजू महतो को भी हल्की चोट लगी है. गोला थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटना में शामिल बाइक को जब्त कर लिया गया है. साक्षी की असमय मौत से पूरा गांव गमगीन है. पिता भीम महतो ने बताया कि साक्षी उनकी बड़ी बेटी थी. एक छोटा बेटा भी है. गांव के लोगों ने बताया कि साक्षी होनहार और मिलनसार थी. उसकी मुस्कान सभी को प्रिय थी. उसकी मौत से पूरे गांव में शोक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है