बाल विवाह मुक्त जिला बनाने की दिशा में कार्य करें
बाल विवाह मुक्त जिला बनाने की दिशा में कार्य करें
रामगढ़. अग्रगति ने डालसा के सहयोग से जिला स्तरीय स्टेकहोल्डर कार्यक्रम आयोजित किया. अग्रगति के परियोजना प्रभारी किरण शंकर दत्त ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह रोकथाम के लिए संबंधित विभागों को संवेदनशील बनाना व जिला प्रशासन के सहयोग से बाल विवाह मुक्त जिला बनाने की दिशा में कार्य को मजबूती देना है. कार्यक्रम में दो सर्वाइवर भी शामिल हुए. मुख्य अतिथि डालसा सचिव अनिल कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शांति बागे, प्रोटेक्शन ऑफिसर दुखहरन महतो व नीति आयोग की जिला समन्वयक राजनंदनी उपस्थित थे. डालसा सचिव अनिल कुमार ने कहा कि बाल विवाह सामाजिक कुरीति है. इससे बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य व आत्मविश्वास प्रभावित होता है. शांति बागे ने कहा कि सरकार कानूनों व योजनाओं से रोकथाम कर रही है. दुखहरन महतो ने बाल विवाह रोकने में समाज की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया. नीति आयोग की जिला समन्वयक राजनंदनी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन मो बेलाल अंसारी ने किया. मौके पर मो कासिफ इकबाल, मो इस्तियाक आलम, अनीता देवी, हरीनाथ महतो, विनोद रजक, अशोक ठाकुर, किशोर कुमार मुंडा, मीना देवी, सरिता कुमारी व प्रमिला कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
