::::माताजी भगवती देवी शर्मा का अवतरण दिवस मना

::::माताजी भगवती देवी शर्मा का अवतरण दिवस मना

By SAROJ TIWARY | September 12, 2025 10:46 PM

घाटोटांड़. राजेंद्र नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में माताजी भगवती देवी शर्मा का अवतरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर दीप महायज्ञ का आयोजन हुआ. महिला मंडल प्रमुख सुजाता देवी ने बताया कि माताजी का जन्म अश्विन मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी को आगरा में हुआ था. उन्होंने सादगी, स्वदेशी एवं आत्मनिष्ठा को अपना कर खादी वस्त्र धारण किया. उन्होंने गायत्री तपोभूमि की स्थापना और मिशन को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभायी. गुरुदेव उन्हें स्नेहपूर्वक सजल श्रद्धा कह कर संबोधित करते थे. शांतनु तिवारी ने कहा कि माताजी साक्षात शक्ति का अवतार थीं. उनका वात्सल्य और प्रेम मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है. माताजी का प्रेरणादायक जीवन आज भी मिशन को सशक्त बनाता है. हरिहर साहू व नारायण प्रसाद तिवारी ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर श्रवण कुमार, परमेश्वर कुमार रजक, राजू कुमार, प्रियंका तिवारी, मीरा देवी, तनु तिवारी, अनमोल तिवारी, आनंदी प्रसाद, माला देवी, हेमराज, हरिहर साव, सिद्वार्थ कुमार, अरुण कुमार, विद्यावती देवी, आदित्य कुमार, जगदेव भुइयां, नागेशर महतो, भारती शर्मा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है