रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में आरंभ क्लब का मना स्थापना दिवस
रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में आरंभ क्लब का मना स्थापना दिवस
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड तकनीक से अवगत हुए विद्यार्थी. ::::गूगल डेवलपर ग्रुप, रांची के सहयोग से देवस्पार्क 2025 का आयोजन चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज ने सितंबर के पहले सप्ताह को रचनात्मकता और तकनीकी नवाचार को समर्पित किया. कॉलेज के सक्रिय क्लब आरंभ के नेतृत्व में दो विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये. इनमें स्थापना दिवस और गूगल डेवलपर ग्रुप (जीडीजी) रांची के सहयोग से देवस्पार्क 2025 प्री हाइप कार्यशाला का आयोजन किया गया. एक सितंबर को कॉलेज के आरंभ क्लब का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. कल्पना स्वचालन की ओर ले जाती है विषय पर आधारित इस कार्यक्रम का शुभारंभ इइ स्मार्ट क्लास में दीप प्रज्वलन से हुआ. इस खास दिन को संस्थापक सदस्यों, कार्यकारी निकाय और डीन ऑफ स्टूडेंट्स ने केक काट कर यादगार बनाया. मौके पर मनोरंजक गतिविधियों और प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी हुआ. दो सितंबर को देवस्पार्क 2025 प्री हाइप कार्यशाला हुई. कार्यशाला में विशेषज्ञ विक्की पांडेय और राजीव सिंह ने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड तकनीक की बारीकियों से अवगत कराया. कार्यशाला में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई. इसमें विजयी छात्रों को देवफेस्ट रांची में भाग लेने के लिए निःशुल्क पास दिया गया. इस अवसर पर प्राचार्या डॉ शरबानी रॉय ने कहा कि आरंभ क्लब छात्रों की रचनात्मकता, टीमवर्क और कल्पनाशक्ति को नवाचार में बदलने की प्रेरणा का प्रतीक है. उप प्राचार्य डॉ नजमुल इस्लाम ने कहा कि ऐसी गतिविधियां छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाती हैं. मौके पर आशीष नारायण, पल्लब दास, नीलेश कुमार, असीम कुमार महतो, अभिषेक कश्यप, ज्योति कुमारी मौजूद थे. आरंभ क्लब के छात्रों ने आयोजन को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
