सपोर्ट पब्लिक स्कूल मांडू में धूमधाम से मना वार्षिक महोत्सव

सपोर्ट पब्लिक स्कूल गोविंदपुर मांडू में वार्षिक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया.

By VIKASH NATH | April 2, 2025 9:55 PM

फोटो फाइल संख्या 2 कुजू एफ: कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि व अन्य मांडू. सपोर्ट पब्लिक स्कूल गोविंदपुर मांडू में वार्षिक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल दर्जा प्राप्त मंत्री सह झामुमो केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि फागू बेसरा ने कहा कि जिस तरह से कम दिनों में सपोर्ट एकेडमी स्कूल ने जो गौरव प्राप्त किया है, इसका सारा श्रेय स्कूल प्रबंधन को जाता है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में पहला स्कूल होगा, जिसने मैट्रिक का एप्लीकेशन प्राप्त किया है, वह भी अपने आप में काबिले तारीफ है. यहां का पठन-पाठन से हम वाकिफ है, यहां की बेहतर शिक्षा और शिक्षकों के नई-नई तकनीक से बच्चों को पढ़ना शिक्षा जगत में नई उड़ान है. इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन सपोर्ट संस्था के सचिव भवानी शंकर गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी राम प्रवेश पासवान ,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता, मुखिया बैजनाथ राम, शाहिद सिद्दीकी,गीता विश्वास, पिंकी बेसरा समेत स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका, अभिभावक सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है