जिनालयों में अनंत चतुर्दशी का पर्व धूमधाम से मना

जिनालयों में अनंत चतुर्दशी का पर्व धूमधाम से मना

By SAROJ TIWARY | September 6, 2025 10:56 PM

आत्मा में रमण करना ब्रह्मचर्य है : राजेंद्र

रामगढ़. दिगंबर जैन मंदिरों में शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर्व धूमधाम से मनाया गया. दशलक्षण महापर्व के अंतिम दिन जैन समाज रामगढ़ के दोनों जिनालयों में लोगों की भीड़ उमड़ी. पंडित निवेश शास्त्री के सानिध्य में दैनिक अभिषेक शांतिधारा व अनंत पूजा की गयी. इस अवसर पर प्रथम अभिषेक का सौभाग्य मांगीलाल, अशोक चूड़ीवाल, विद्या प्रकाश, पद्मम छाबड़ा परिवार, अरुणा जैन, डॉ शरद जैन, परिवार, किशोर, बबीता काला परिवार, पुष्पा अजमेरा परिवार, अशोक, अमित काला परिवार, मयंक, अनुष्का परिवार, राजेंद्र, राजेश चूड़ीवाल परिवार को प्राप्त हुआ. शांतिधारा का सौभाग्य पुष्पा अजमेरा परिवार, मयंक, अनुष्का परिवार, ललिता रावका परिवार, राजेंद्र, राजेश चूड़ीवाल परिवार, राजकुमार, ऋषभ काला परिवार, मांगीलाल, अशोक चूड़ीवाल परिवार को प्राप्त हुआ. उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के बारे में अध्यक्ष राजेंद्र चूड़ीवाल ने बताया कि आत्मा में रमण करना ब्रह्मचर्य है. पारसनाथ जिनालय रांची रोड में प्रथम अभिषेक का सौभाग्य राजेश, हर्ष सेठी, शांतिधारा का सौभाग्य भागलपुर निवासी विनोद कुमार, सरिता देवी को प्राप्त हुआ. मौके पर योगेश सेठी, पुष्पा सेठी, निशा बगड़ा, श्रवण जैन मौजूद थे. दशलक्षण महापर्व के समापन पर रविवार को शोभायात्रा निकाली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है