एनटीपीसी ने शुरू किया सतर्कता जागरूकता अभियान

एनटीपीसी ने शुरू किया सतर्कता जागरूकता अभियान

By SAROJ TIWARY | August 19, 2025 11:40 PM

पतरातू. एनटीपीसी लिमिटेड ने स्कोप कॉम्प्लेक्स, नयी दिल्ली में अपने तीन महीने के सतर्कता जागरूकता अभियान की शुरुआत की. इस अभियान का उद्घाटन मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) रश्मिता झा ने किया. सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी विषय पर जोर देते हुए उन्होंने सभी सतर्कता अधिकारियों से केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा निर्धारित प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही. लंबित शिकायतों व मामलों का समय पर निपटाने, कर्मयोगी जैसे प्लेटफॉर्मों के माध्यम से क्षमता निर्माण, प्रभावी परिसंपत्ति प्रबंधन व बेहतर पारदर्शिता के लिए डिजिटल पहल को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने व्यापक प्रभाव के लिए सभी हितधारकों, कर्मचारियों, विक्रेताओं व जनता को इस अभियान में शामिल करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है