कनकी व बलसगरा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, 429 आवेदनों का निष्पादन

कनकी व बलसगरा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, 429 आवेदनों का निष्पादन

By SAROJ TIWARY | November 25, 2025 10:22 PM

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए लग रही लाभुकों की भीड़ गिद्दी. सेवा का अधिकार सप्ताह के चौथे दिन कनकी व बलसगरा पंचायत में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ अनु प्रिया व सीओ कमलकांत वर्मा ने किया. बीडीओ व सीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता की समस्याओं को दूर करने की भरपूर कोशिश की जा रही है. संचालन कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी अजीत कुमार तिवारी ने किया. बलसगरा पंचायत में 811 आवेदन लोगों से लिये गये. 218 आवेदनों का निष्पादन किया गया. कनकी पंचायत में 773 आवेदन लिये गये. 211 आवेदनों का निष्पादन किया गया. कार्यक्रम में सबसे ज्यादा भीड़ मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए लग रही है. दोनों पंचायतों में आयुष्मान कार्ड, आय, जाति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण व विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. मौके पर जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, लखनलाल महतो, प्रमुख दीपा देवी, उपप्रमुख सुमन देवी, मुखिया लक्ष्मी देवी, पंसस सुमित्रा देवी, सुरेश राम, प्रमोद कुमार महतो, देवेंद्र कुमार, श्यामनाथ वर्मा, निशा कुमारी, लालबहादुर महथा, संगीता कुमारी, डॉ तस्लीम अंसारी, डॉ हकीम, अनिल कुमार सिन्हा, प्रकाश कुमार, इंदू कुमारी, सबिता कुमारी, रूपलाल कुमार, अलमा, अजय कुमार, मो नाजिर आलम, आशीष कुमार, विशाल कुमार, राजनारायण साहू, जुबैर आलम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है