सांसद के धरना -प्रदर्शन के दबाव में आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर

सांसद के धरना -प्रदर्शन के दबाव में आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 11:25 PM

गोला. गोला थाना क्षेत्र के सोसोकला में पिछले दिन मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने गुरुवार को डाक बंगला परिसर गोला में धरना -प्रदर्शन किया था. दबाव में आकर शुक्रवार को 11 आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. गौरतलब हो कि धरना -प्रदर्शन के दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने प्रशासन पर कई सवाल उठाये थे. सांसद श्री जायसवाल ने इस मामले को लोकसभा में भी उठाया था. सांसद ने प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था. 15 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद धरना -प्रदर्शन किया गया. सांसद ने धरना -प्रदर्शन के दौरान प्रशासन से कहा था कि अगर आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है, तो पुन: धरना -प्रदर्शन किया जायेगा. हालांकि, प्रशासन की ओर से एक माह का समय लिया गया है. इसमें आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चार्ज शीट फाइल करने एवं घायल नाबालिग के बयान के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. लोगों ने किया सरेंडर : कोर्ट में सरेंडर करने वालों में अब्दुल अंसारी, मोइनुल अंसारी, जाने अंसारी, जसीम अंसारी, दानिश अंसारी, कदीर अंसारी, अरबाज अंसारी, मुख्तार अंसारी, जमील अंसारी, रइस अंसारी, सोहेल अंसारी शामिल हैं. पूर्व में दो लोगों ने कोर्ट में सरेंडर किया है. उक्त जानकारी थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है