भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में फायरिंग का आरोपी पकड़ाया
भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में फायरिंग का आरोपी पकड़ाया
भदानीनगर. पुलिस ने भुरकुंडा रेलवे स्टेशन साइडिंग में दो सितंबर को फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले अजय कुमार यादव उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.वह ब्लॉक मोड़ पतरातू का रहने वाला है. उसके खिलाफ भदानीनगर ओपी में मामला दर्ज है. भदानीनगर ओपी में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसे पतरातू ब्लॉक मोड़ के समीप शादी समारोह के दौरान पकड़ा गया. उसने अपने सहयोगी के साथ बाइक से साइडिंग पहुंचकर फायरिंग की बात कबूल की है. उसकी निशानदेही पर एक देसी पिस्टल व दो कारतूस भी बरामद किया गया है. उसके खिलाफ पूर्व से पतरातू में दो व बासल थाना में एक मामला दर्ज है. छापामारी टीम में इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, भदानीनगर ओपी प्रभारी अख्तर अली, पतरातू प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, बरकाकाना प्रभारी उमाशंकर वर्मा, मनोज मुर्मू शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
