आंदोलन में कुड़मी समाज भाग लें : तिवारी महतो

आंदोलन में कुड़मी समाज भाग लें : तिवारी महतो

By SAROJ TIWARY | September 18, 2025 11:04 PM

कुजू. कुड़मी समाज की जीवनशैली अनुसूचित जनजाति जैसी है. इसके बाद भी आज तक 73 वर्ष पूर्व की गयी गलती का सुधार नहीं किया गया. उक्त बातें मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने कही. श्री महतो गुरुवार की शाम मुरपा स्थित विधायक आवासीय कार्यालय में 20 सितंबर को कुड़मी समाज द्वारा रेल टेका डहर छेका आंदोलन को लेकर प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दे रहे थे. उन्होंने कहा कि यह न केवल सामाजिक न्याय की मांग है, बल्कि समुदाय की पहचान की लड़ाई भी है. प्रेस वार्ता में नरेश महतो, तेजनाथ महतो तेजू, लालचंद महतो, हेमलाल महतो, पारस महतो, जयकिशोर महतो, उमेशचंद्र पटेल, जगदीश आडवाणी, रामवृक्ष महतो, सुरेश महतो, कोलेश्वर पटेल, फिरंगी महतो, विकास वंशियार, रमेश चौधरी, मेडी, दिनेश महतो, जयप्रकाश पटेल, सुनील महतो, बासुदेव महतो, संजय महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है