छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर आंदोलन की बनी रणनीति
छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर आंदोलन की बनी रणनीति
रामगढ़. रामगढ़ सर्किट हाउस में बुधवार को एनएसयूआइ रामगढ़ जिला इकाई की कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने की. बैठक में संगठन सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ झारखंड के छात्रों को ई-कल्याण छात्रवृत्ति नहीं मिलने के मुद्दे पर चर्चा हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एनएसयूआइ के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी चुन्नू सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव, उपाध्यक्ष सह झारखंड संगठन प्रभारी संकेत सुमन, महासचिव सैफ अहमद, सचिव मनोहर, संजीत, पूर्व सचिव गुलाम सरवर, कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश यादव उपस्थित थे. बैठक में छात्रवृत्ति के भुगतान में हो रहे विलंब को गंभीर चिंता का विषय बताया गया. वक्ताओं ने कहा कि राज्य के कई छात्र छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं. इससे पढ़ाई छोड़ने की स्थिति बन गयी है. इस दौरान विभिन्न कॉलेजों के छात्र प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं रखीं. रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बताया कि लंबे समय से छात्रवृत्ति लंबित होने से उनकी पढ़ाई और परीक्षा प्रभावित हो रही है. बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही छात्रवृत्ति भुगतान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. बैठक में एनएसयूआइ के उपाध्यक्ष मो जस्सम सलीम, उपाध्यक्ष करीना कुमारी, जिला महासचिव रइश अंसारी, ऋतिक सोनी, आकाश करमाली, चमन मिस्त्री, श्रवण कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
