रोड सेल के मजदूरों के आंदोलन का किया समर्थन

रोड सेल के मजदूरों के आंदोलन का किया समर्थन

By SAROJ TIWARY | August 10, 2025 12:12 AM

गिद्दी. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के वरिष्ठ मजदूर नेता धनेश्वर तुरी ने कहा कि कोयलांचल क्षेत्र में रोड सेल रोजगार का बड़ा आधार है. यह आधार अब सिकुड़ रहा है. हर जगह आये दिन सेल से जुड़े मजदूर आंदोलन कर रहे हैं. सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र में इसका असर साफ-साफ दिखायी पड़ रहा है. रैलीगढ़ा रोड सेल में 248 दंगल हैं. उन्होंने कहा कि प्रबंधन गाड़ी लदाई करने वाले मजदूरों के लिए पीने का पानी, शेड से लेकर गाड़ी आवंटित करने तथा उनके जरूरतों पर पहल करता रहा है. गाड़ी लदाई करने वाले रोड सेल के मजदूरों को मजदूरी मिलती रही है, लेकिन कुछ महीनों से उन्हें मजदूरी नहीं मिल रही है. यह चिंता की बात है. रैलीगढ़ा रोड सेल के मजदूरों में नाराजगी बढ़ रही है और आंदोलन भी चल रहा है. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन मजदूरों का इस आंदोलन का समर्थन करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है