मजदूरों का आंदोलन 10वें दिन भी रहा जारी

मजदूरों का आंदोलन 10वें दिन भी रहा जारी

By SAROJ TIWARY | August 19, 2025 11:38 PM

गिद्दी. बकाया मजदूरी की मांग को लेकर रोड सेल संचालन समिति ने गिद्दी सी में मंगलवार को 10वें दिन भी आंदोलन जारी रखा. समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक मजदूरों का बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं होगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. पदाधिकारियों ने कहा कि हाइवा लिफ्टरों के पास मजदूरों का मजदूरी बकाया है. उनके टालमटोल रवैये को देखते हुए यह आंदोलन किया जा रहा है. आंदोलन में राजेश महतो, नेमन यादव, कृष्णा महतो, दिलीप राम, चोला राम, श्रीनाथ महतो, इसाक अंसारी, जगरनाथ तुरी, इस्लाम अली, उमन महतो, लोकनाथ राम, राकेश कुमार, कुमेश्वर महतो, संदीप हांसदा, मेहीलाल हांसदा, सलीम अंसारी, चंद्रशेखर महतो, पन्नालाल महतो, जगरनाथ महतो, भोला मांझी, नागेश्वर महतो, धनू महतो, सुरेश हांसदा शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है