:::बैठक में सुलझा विवाद, आज से शुरू होगी मंदिर में पूजा
:::बैठक में सुलझा विवाद, आज से शुरू होगी मंदिर में पूजा
भुरकुंडा. बुध बाजार दोतल्ला पंचायत के शिवनगर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को स्थानीय लोगों की बैठक मुखिया सत्यवंती देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विवाद के कारण विगत तीन महीने से शिव मंदिर में बंद पूजा-पाठ पर चिंता जतायी गयी. चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि एक दिसंबर से पुजारी सुभाष पांडेय के नेतृत्व में मंदिर में नियमित पूजा शुरू होगी. इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा. बैठक में शिव मंदिर की गतिविधियों व व्यवस्था का संचालन करने के लिए मंदिर संचालन समिति का भी गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष बसंत सोनी, उपाध्यक्ष संजय शर्मा, मनीष कुमार बख्शी, सचिव ओम प्रकाश लाल, संयुक्त सचिव हर्ष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न साहनी, उप कोषाध्यक्ष मनोरंजन पांडेय, सदस्य रामाशंकर पांडेय, लव कुमार महतो, प्रशांत कुमार, करण पासवान, प्रमोद कुमार, सुबोध कुमार, कौशलेंद्र पांडेय, शिव मुंडा, चयन मजूमदार, वीरेंद्र यादव, धीरन बक्शी, विनोद सिंह, श्याम शाह, आकाश पांडेय, रंजीत मेहता, शंभु ठाकुर, किरण सिंह, रंजू सिंह, शोभा पांडेय, आशा देवी, सुधा सिंह, पार्वती देवी, सरस्वती तिवारी, अनीता देवी, जमा देवी, ललन प्रसाद गुप्ता चुने गये. बैठक का संचालन प्रशांत कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
