बरकाकाना स्टेशन में आयोजित 48 घंटे का हंगर फास्ट आंदोलन खत्म

बरकाकाना स्टेशन में आयोजित 48 घंटे का हंगर फास्ट आंदोलन खत्म

By SAROJ TIWARY | December 4, 2025 10:56 PM

:::आंदोलन के दौरान रनिंग कर्मियों की बिगड़ी तबीयत, बरकाकाना रेलवे अस्पताल ले जाया गया. बरकाकाना. अलारसा केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर बरकाकाना स्टेशन में आयोजित 48 घंटे का हंगर फास्ट आंदोलन गुरुवार सुबह समाप्त हो गया. इस दौरान रनिंग स्टाफ क्रू लॉबी बरकाकाना के समक्ष जमा होकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. हंगर फास्ट आंदोलन के दौरान कई रनिंग कर्मियों की तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें बरकाकाना रेलवे अस्पताल ले जाया गया. यहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गयी. मुख्य क्रू नियंत्रक आर एक्का ने अलारसा शाखा सचिव चंदन कुमार व अन्य लोगों को जूस पिला कर हंगर फास्ट आंदोलन समाप्त कराया. चंदन कुमार ने बताया कि लगातार 48 घंटे तक लोको रनिंग स्टाफ ने भूखे रह कर ट्रेनों का परिचालन कर यह साबित कर दिया कि हम अपने अधिकारों के प्रति सजग हैं. बरकाकाना लॉबी के सभी रनिंग स्टाफ ने इस सामूहिक उपवास का पालन कर एकता का परिचय दिया. अपनी मांगों को रेलवे प्रशासन के समक्ष रखने का काम किया. इस पर भी अगर रेलवे प्रशासन संज्ञान नहीं लेगा, तो ट्रेन का परिचालन ठप करना पड़ेगा. बताया कि रेलवे ने दूसरे विभागों के यात्रा भत्ता में वृद्धि कर दी है, लेकिन रनिंग स्टाफ के साथ रेलवे सौतेला व्यवहार कर रहा है. इसके कारण समस्त रनिंग स्टाफ में रोष है. मौके पर मंडल उपाध्यक्ष उदय महतो, आरके सिन्हा, आरके सिंह, एम कुमार, एसपी यादव, हिमांशु शेखर, सुमित कुमार विश्वकर्मा, डलहौजी, मनीष कुमार, सुभाष कुमार, पवन कुमार, मुकेश कुमार, एस प्रसाद, सुनील कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है