सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

रामगढ़ थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी.

By VIKASH NATH | April 2, 2025 9:56 PM

रामगढ़. रामगढ़ थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि करीब 11.30 बजे हुहुवा गांव के उपर टोला निवासी अमन कुमार 23 वर्ष, राज बनर्जी बाइक जेएच 24 ई-6820 से घर लौट रहे है. इस बीच कोठार एनएच 23 से हुहुवा जाने के क्रम में शहरबाड़ी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को धक्का दिया. इससे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने अमन कुमार (पिता संतोष रविदास) को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया. घायल राज बनर्जी का प्राथमिक उपचार किया गया. दूसरी सड़क दुर्घटना बाजार टांड के जिला मैदान के समीप हुई. बाइक जेएच 24 के-0419 सवार युवक गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक को सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया. बताया गया कि घायल सूरज कुमार दास न्यू कॉलोनी बगीचा का रहने वाला है. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. दहेज-प्रताड़ना का मामला दर्ज गोला. गोला थाना क्षेत्र के बनतारा निवासी एक महिला ने दहेज-प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें महिला ने अपने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ दहेज-प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि गोला के बनतारा निवासी प्रज्ञा कुमारी की शादी वर्ष 2020 में बिहार के अमारुत थाना के डोभी जिला अंतर्गत गया में हुई थी. शादी के बाद ससुराल वाले उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे. जिससे तंग आकर महिला ने गोला थाना में अपने पति सुमित कुमार, ससुर सुनील कुमार व सास कांति देवी पर मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल गिद्दी(हजारीबाग). सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया है. उसे तुरंत गिद्दी अस्पताल लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार रोयांग गांव के मनोज महतो अपने बाइक पर सवार होकर भुरकुंडा से गांव जा रहे थे. इसी दौरान गिद्दी स्टोर के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो से भिड़ंत हो गयी. जिससे वह घायल हो गया. उसे दाहिना पैर व हाथ में गंभीर चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है