झांकी के साथ भुरकुंडा में निकला भव्य मंगला जुलूस

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में रामनवमी से पूर्व मंगलवार को भुरकुंडा में भव्य मंगला जुलूस निकाला गया

By VIKASH NATH | April 1, 2025 7:23 PM

जय श्रीराम के नारे से गूंजा कोयलांचल, पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ थिरके रामभक्त, छऊ नृत्य बना आकर्षण का केंद्र. विधायक ने कहा : सबको साथ लेकर चलता है सनातन. भुरकुंडा. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में रामनवमी से पूर्व मंगलवार को भुरकुंडा में भव्य मंगला जुलूस निकाला गया. जुलूस की शुरुआत ऐतिहासिक रामनवमी मेला स्थल लक्ष्मी टॉकिज मैदान से हुआ. लक्ष्मी टॉकिज मैदान में चिकोर, सयाल मोड़, हनुमानगढ़ी, संकट मोचन, दुर्गा वाहिनी घुटूवा के जुलूस का मिलान हुआ. इसके बाद सामूहिक रूप से भव्य जुलूस निकाला गया. जिसमें रामभक्तों ने अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया. जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे से क्षेत्र गूंजता रहा. रामभक्त डीजे की धुन पर थिरकते हुए बिरसा चौक, भुरकुंडा बाजार, थाना चौक होते हुए दुर्गा मंडप मैदान पहुंचे. जुलूस के दौरान छऊ नृत्य की झांकी, राम वनवास, मां काली, दुर्गा वाहिनी की झांकी, अग्रसेन स्कूल के बच्चों की स्केटिंग, डॉन बास्को स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गयी काली मां की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. बिरसा चौक पर दुकानदार समिति, भुरकुंडा गुरुद्वारा के पास गुरुद्वारा समिति, काली मंदिर के पास काली पूजा समिति ने चना, गुड़, शरबत, खिचड़ी के साथ रामभक्तों का स्वागत किया. इस अवसर पर आयोजन समिति ने अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट किया. विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि सनातन हमारी पहचान है. सनातन हमें सबों को साथ लेकर चलना सिखाता है. श्रीराम हमारे आदर्श हैं. हमें उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए. जुलूस में विधि-व्यवस्था की कमान पतरातू एसडीपीओ आइपीएस गौरव गोस्वामी, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता संभाल रहे थे. जुलूस में उप प्रमुख बबीता पांडेय, मनोज राम, प्रवीण राजगढ़िया, रमाशंकर पांडेय, योगेश दांगी, सतीश मोहन मिश्रा, राकेश सिन्हा, अभय सिंह, ब्यास पांडेय, महेंद्र सोनी, नरेंद्र सिन्हा, सूरज करमाली, विश्वरंजन सिन्हा, अवितेश सिंह, अनिल कुमार, संजीव कुमार बाबला, अमरेश सिंह, राजेश मंडल, राकेश चौधरी, शंकर दांगी, भुवनेश्वर मेहता, वीरेंद्र मांझी, मिंटू पटेल, श्रवण कुमार शामिल थे. आयोजन को सफल बनाने में अनामिका श्रीवास्तव, किशोर कुमार, सोनू कुमार, सूरज कुमार, शुभम गिरि, अंजु ठाकुर, श्रवण कुमार, अभिषेक पटेल, देव गुप्ता, स्नेहा कुमारी का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है