पत्नी पर हुक्म चलाने से पहले शौचालय बनायें

बरकाकाना : शौचालय निर्माण महिलाओं के सम्मान से जुड़ा है. शौचालय निर्माण को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता को ताक पर रखे. इस योजना के पैसे से ठेकेदारी करने की सोच रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आर्थिक रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 7:43 AM
बरकाकाना : शौचालय निर्माण महिलाओं के सम्मान से जुड़ा है. शौचालय निर्माण को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता को ताक पर रखे. इस योजना के पैसे से ठेकेदारी करने की सोच रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को योजना का लाभ अवश्य मिलेगा. जबकि वैसे सक्षम लोग जो इस योजना का लाभ ले चुके हैं, उनसे इसकी राशि वसूली जायेगी. यह बात उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बरकाकाना क्षेत्र के सिउर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में रात्रि चौपाल में कही. उपायुक्त ने कहा कि घर के प्रत्येक पुरुष सदस्य का यह कर्तव्य है कि वह घर की महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय बनवाये. उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि आप अपने पति से कहें कि आपके ऊपर हुक्म चलाने से पहले घर में शौचालय बनवायें. रात्रि चौपाल का मकसद लोगों को जागरूक करना है. रात्रि चौपाल में महिलाओं ने सरकारी अनुदान की राशि का अग्रिम भुगतान करने की मांगकी. इस पर पेयजल स्वच्छता विभाग
के कार्यपालक अभियंता प्रभुदयाल मंडल ने शौचालय निर्माण से जुड़ी बातें व राशि भुगतान के तरीके की जानकारी दी.
अभियंता ने कहा कि कंडेर पंचायत में 661 लोगों की सूची शौचालय निर्माण के लिए बनायी गयी है. जिनका नाम छूट गया है, वह स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से नाम दर्ज करा सकते हैं.
मौके पर डीडीसी सुनील कुमार, डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी, बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, सीओ अजय तिर्की, जेइ मिन्हाज अंसारी, ओपी प्रभारी अर्जुन उरांव, बीपीओ कामख्या प्रसाद समेत पंचायत सेवक हरिचरण महतो, यूनिसेफ के संगीत कुमार, अमृत कुमार, हरिओम नारायणी, छोटू करमाली, मंटू बेदिया, धनेश्वर प्रजापति, प्रकाश करमाली, महेश रजवार, वीरेंद्र ठाकुर, उमेश महतो, सविता देवी, चंद्रिका देवी, अनिता देवी, सरिता देवी, दशमी देवी, फूलमती देवी, लालमनी देवी, फोगनी देवी, पारो देवी, झालो देवी, रिझनी देवी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.