भाषा-संस्कृति से ही झारखंड की पहचान : जयराम महतो

भाषा-संस्कृति से ही झारखंड की पहचान : जयराम महतो

By SAROJ TIWARY | January 15, 2026 11:18 PM

दुलमी. दुलमी प्रखंड के पोटमदगा स्थित भालू टुंगरी के तराई क्षेत्र में भेड़ा नदी के तट पर टुसू विदाई सह विसर्जन कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुमरी विधायक सह जेएलकेएम प्रमुख जयराम महतो ने कहा कि झारखंड प्रदेश की पहचान यहां की भाषा और संस्कृति से होती है. इसे संरक्षित रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. कार्यक्रम में कुड़माली लोकगायिका रेबती महतो ने अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के संयोजक संतोष टिडुआर ने कहा कि पर्व-त्योहार आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं. मौके पर वरीय उपाध्यक्ष सुधीर अकेला, केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंद केटिआर, रूपा महतो, केंद्रीय महासचिव लीलावती महतो, जिला अध्यक्ष देवानंद महतो, शैल देवी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, प्रवक्ता पांडव महतो, महासचिव डॉ. राजेश महतो, रविकांत महतो, रामचंद्र महतो ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो, राजेन्द्र महतो, दीपक महतो, सुधीर कुमार, राहुल, अनूप महतो, बालमुकुंद महतो, संतोष कुमार, टेकलाल महतो, रघुनाथ महतो, ज्ञानरंजन चौधरी, जगदीश राम, अनिल चौधरी, संजय कुमार, मिथलेश कुमार, सुभाष महतो, मगनू महतो, शिवचरण महतो, नीतीश कुमार, अमित व रूपेश महतो का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है