मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों के बीच 201 कंबल का वितरण

मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों के बीच 201 कंबल का वितरण

By SAROJ TIWARY | January 15, 2026 11:33 PM

कुजू. गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है. हर व्यक्ति को जरूरत के अनुसार सेवा करनी चाहिए. उक्त बातें कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने कही. श्री सिंह कुजू चौक स्थित एमआर कॉम्प्लेक्स में आयोजित मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को प्रभात खबर व एमआर कॉम्प्लेक्स द्वारा कंबल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. विशिष्ट अतिथि वेस्ट बोकारो के ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कर ठंड में राहत पहुंचाने की पहल सराहनीय है. जरूरतमंदों के बीच 201 कंबल सहित चुड़ा-गुड़, तिलकुट का वितरण किया गया. संचालन धनेश्वर प्रसाद ने किया. मौके पर राजेश्वर साहू, अरविंद वर्मा, राकेश रोशन वैध, रवींद्र कुमार, नीरज कुमार, अमरजीत कुमार, मुकेश साहू, रतन प्रसाद साहू, अरविंद कुमार, विजय साहू, सचिन कुमार, मनोज प्रसाद, लखन प्रसाद, विनोद प्रसाद, रवि साहू, अमन साहू, प्रमोद यादव, पंचीत महतो, सूरज महतो, राजेश प्रसाद, श्याम प्रसाद, ददन प्रसाद, जयपाल नायक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है