टुसू पर्व झारखंडी संस्कृति की आत्मा, इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी : सांसद

टुसू पर्व झारखंडी संस्कृति की आत्मा, इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी : सांसद

By SAROJ TIWARY | January 15, 2026 11:19 PM

कुंदरूकला सरैया स्थित मंगरीढीपा में टुसू मेला का आयोजन चितरपुर. मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य पर कुंदरूकला सरैया स्थित मंगरीढीपा में गुरुवार को टुसू मेला का आयोजन किया गया. मेले में आस-पास के गांवों के अलावा दूर-दराज से आये लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. मेला स्थल पर दिनभर आस्था, संस्कृति और उल्लास का माहौल बना रहा. मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक तिवारी महतो, रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, रामगढ़ पार्षद धनेश्वर महतो उर्फ डीएम, दुलमी पार्षद प्रीति दीवान, गोला पार्षद सरस्वती देवी, कुंदरूकला मुखिया किशुनराम मुंडा और दोहकातू मुखिया कलावती देवी ने किया. इससे पूर्व आयोजन समिति की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया. सांसद श्री चौधरी ने कहा कि टुसू पर्व झारखंडी संस्कृति और परंपरा की पहचान है, इसे संजो कर रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. इस तरह के मेले से सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारा मजबूत होता है. मांडू विधायक श्री महतो ने कहा कि मंगरीढीपा क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए वे निरंतर प्रयास करेंगे. मेले के दौरान म्यूजिकल ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन मोहराय महतो ने किया. मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, अमृतलाल मुंडा, गोपाल चौधरी, पीयूष चौधरी, शीला देवी, प्रियंका देवी, रेखा देवी, दिलीप यादव, शैलेंद्र महतो, विजय केशरी, मिशिरलाल महतो, पूनम देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है