जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा बहाल करें : उपायुक्त
जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा बहाल करें : उपायुक्त
उपायुक्त ने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक रामगढ़. स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर गुरुवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थान से मरीजों को रेफर कर निजी अस्पतालों में स्वयं इलाज करने वाले चिकित्सकों से संबंधित कोई भी मामला आने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. उपायुक्त ने सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मातृत्व स्वास्थ्य व प्रसव से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी ली. मरीजों को अधिकतम लाभ पहुंचाने को कहा. आयुष्मान भारत योजना के बारे में उन्होंने अधिकारियों को योजना के प्रभावी संचालन पर विशेष ध्यान देने काे कहा. प्रत्येक योग्य मरीज को इस योजना से जोड़ कर लाभ सुनिश्चित करने को कहा. उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच समय पर सुनिश्चित करने काे कहा. सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में हो रहे प्रसव की जानकारी ली. उन्होंने सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे आकस्मिक सेवा, प्रसव सुविधा के लिए चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें : शिक्षा विभाग द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने काे कहा. रसोइयों के आयुष्मान कार्ड व पेंशन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. शेष बचे रसोइयों का आयुष्मान कार्ड बनवाने व उनकी पेंशन शुरू कराने को कहा. विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की. जिन विद्यालयों में जलापूर्ति की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्हें कार्यपालक अभियंता, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल के साथ समन्वय करते हुए तत्काल कार्रवाई करने को कहा. बैठक में उपायुक्त ने अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
