सीसीएल कर्मी के घर से चार लाख के गहने की चोरी

भुरकुंडा : सौंदा डी के शक्ति कॉलोनी निवासी सीसीएलकर्मी केश्वर राम के क्वार्टर में गुरुवार रात चोरी हो गयी . लगभग चार लाख रुपये मूल्य के गहनों की चोरी हुई है. चोरों ने घर के छह कमरों का ताला तोड़ा. घटना के वक्त घर पर कोई भी सदस्य नहीं था. सभी लोग बुधवार को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 9:08 AM
भुरकुंडा : सौंदा डी के शक्ति कॉलोनी निवासी सीसीएलकर्मी केश्वर राम के क्वार्टर में गुरुवार रात चोरी हो गयी . लगभग चार लाख रुपये मूल्य के गहनों की चोरी हुई है. चोरों ने घर के छह कमरों का ताला तोड़ा. घटना के वक्त घर पर कोई भी सदस्य नहीं था. सभी लोग बुधवार को अपने गांव गढ़वा गये हुए थे. सुबह जब पड़ोसी एन खान उठे, तो उनके घर का दरवाजा नहीं खुल पा रहा था. उन्होंने अपने बेटे को पीछे के दरवाजे से भेजा, ताकि घर का मुख्य दरवाजा खोला जा सके.
दरवाजा खुलने के बाद उन्होंने देखा की केश्वर के घर का दरवाजा खुला हुआ है, जबकि उनकी जानकारी में सभी गांव गये हुए थे. उन्होंने केश्वर को फोन कर जानकारी दी. केश्वर ने रांची में रहनेवाले अपने पुत्र शशिकांत को फोन कर वहां भेजा. घर पहुंच कर शशिकांत ने देखा कि घर के सामान बिखरे पड़े हैं. अलमीरा टूटा हुआ है. सारे जेवरात गायब थे. भुरकुंडा पुलिस ने कहा कि चोरों को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा.