केवी के रामगढ़ कलस्टर के लिए खिलाड़ियों का चयन

पतरातू़ : केंद्रीय विद्यालय के रिजनल स्पोर्टस मीट में शामिल होने के लिए पतरातू स्थित केंद्रीय विद्यालय में रामगढ़ कलस्टर की टीम का चयन प्रक्रिया शुरू की गयी. शुभारंभ प्राचार्या शांति तिग्गा ने झंडोत्तोलन कर किया. उन्होंने पतरातू, गोमो, बोकारो, लातेहार, भुरकुंडा, बरकाकाना से आये केवी के बच्चों को संबोधित करते हुए खेल भावना से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 8:16 AM
पतरातू़ : केंद्रीय विद्यालय के रिजनल स्पोर्टस मीट में शामिल होने के लिए पतरातू स्थित केंद्रीय विद्यालय में रामगढ़ कलस्टर की टीम का चयन प्रक्रिया शुरू की गयी. शुभारंभ प्राचार्या शांति तिग्गा ने झंडोत्तोलन कर किया. उन्होंने पतरातू, गोमो, बोकारो, लातेहार, भुरकुंडा, बरकाकाना से आये केवी के बच्चों को संबोधित करते हुए खेल भावना से खेलने की अपील की. साथ ही उन्हें शुभकामना दी. प्रक्रिया के तहत अंडर 14 व 19 कबड्डी व खो-खो की दो दिवसीय प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही है. इसमें विभिन्न केवी से आये विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. चयनित खिलाड़ी ही रामगढ़ कलस्टर की टीम में शामिल होंगे.
चयनित खिलाड़ी 25 से 27 जुलाई तक केवी दीपाटोली रांची में आयोजित रिजनल स्पोर्टस मीट में खेलेंगे. मौके पर आरएन राम, आइडी राम, विजय कुमार, एके सिंह, विजय तिग्गा, ओपी गुप्ता, एच डेविड तिग्गा, मुकेश कुमार साहू, नीलम श्रीवास्तव, निकी श्रीवास्तव, सुशीला तिर्की, रागनी उरांव, एपी वेज, सुरेश कुमार चौधरी, वीपी सिंह, संजीव तिर्की, संतोष कुमार, अर्चना कुमारी, गोरख कुमार व अन्य उपस्थित थे.