अवैध खदानों की डोजरिंग, सौ टन कोयला जब्त

रामगढ़ : सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के विस्थापित गांव धवैया में बुधवार काे अवैध खदानों की डोजरिंग की गयी. पुलिस ने यहां से 100 टन कोयला को जब्त किया. कोयले को 15 हाइवा से रजरप्पा के कोल स्टॉक में जमा करा दिया गया. महुआ टांड थाना में 50 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 7:45 AM
रामगढ़ : सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के विस्थापित गांव धवैया में बुधवार काे अवैध खदानों की डोजरिंग की गयी. पुलिस ने यहां से 100 टन कोयला को जब्त किया. कोयले को 15 हाइवा से रजरप्पा के कोल स्टॉक में जमा करा दिया गया. महुआ टांड थाना में 50 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अभियान तेनुघाट एसडीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. अवैध खदानों की डोजरिंग के लिए सीसीएल द्वारा डोजर उपलब्ध कराये गये. दर्जनों अवैध खदानों के मुहानों को बंद कराया गया.