मुन्नी देवी ने मांगा समर्थन

मुन्नी देवी ने मांगा समर्थन3 कुजू 36: मुन्नी देवीकुजू. जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करूंगी. उक्त बातें कुजू दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मुन्नी देवी ने कही. उन्होंने गुरुवार को लकड़ीगेट, सत्तीबेड़ा, तीन नंबर, 10 नंबर, लोहागेट, चटनिया, शिवपुरी कॉलोनी, कुजू कोलियरी, केबीगेट, कुंदरिया टोला आदि स्थानों पर जनसंपर्क कर टेंट छाप पर मुहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 10:23 PM

मुन्नी देवी ने मांगा समर्थन3 कुजू 36: मुन्नी देवीकुजू. जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करूंगी. उक्त बातें कुजू दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मुन्नी देवी ने कही. उन्होंने गुरुवार को लकड़ीगेट, सत्तीबेड़ा, तीन नंबर, 10 नंबर, लोहागेट, चटनिया, शिवपुरी कॉलोनी, कुजू कोलियरी, केबीगेट, कुंदरिया टोला आदि स्थानों पर जनसंपर्क कर टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. अभियान में बालेश्वर मेहता, अजीत मांझी, आकाश मांझी, मंगा उरांव, संजय करमाली, अजय उरांव, जीरवा देवी, विलाशो देवी,अनिल मुरमू, शिवलाल किस्कु, जगीरा मांझी, गुंजा देवी, पुनिया देवी, सुमित्रा देवी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.