बलकुदरा पंचायत में होगा विकास : लीला

बलकुदरा पंचायत में होगा विकास : लीला 26बीएचयू-15 में जनसंपर्क करती लीलाभुरकुंडा. बलकुदरा पंचायत की मुखिया उम्मीदवार लीला देवी ने बड़काटोला, महुडर टोला व जिंदल गेट में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि बलकुदरा पंचायत में विकास की गंगा बहेगी. मेरे पति विजय मुंडा ने पांच साल मुखिया रहकर क्षेत्र कर विकास किया है. जनसंपर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 8:58 PM

बलकुदरा पंचायत में होगा विकास : लीला 26बीएचयू-15 में जनसंपर्क करती लीलाभुरकुंडा. बलकुदरा पंचायत की मुखिया उम्मीदवार लीला देवी ने बड़काटोला, महुडर टोला व जिंदल गेट में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि बलकुदरा पंचायत में विकास की गंगा बहेगी. मेरे पति विजय मुंडा ने पांच साल मुखिया रहकर क्षेत्र कर विकास किया है. जनसंपर्क अभियान में विजय मुंडा, संटू साव, सीताराम, रूपलाल, बबली देवी, बिरजु मुंडा, राकेश कुमार, अर्जुन, सिकंदर, प्रेम, शिवदेव आदि शामिल थे.